नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- aakriti goel story : जिंदगी में करियर बदलने के किस्से तो बहुत हैं, लेकिन आकृति गोयल की कहानी उन सब पर भारी पड़ती है। एक लड़की, जिसने BITS पिलानी जैसे टॉप के संस्थान से इंजीनियरिंग की, फिर तेज-तर्रार स्टार्टअप दुनिया में लीडरशिप रोल्स निभाए, फिर सब कुछ छोड़कर NEET की तैयारी की, AIR 1118 हासिल किया और आज हिंदू राव हॉस्पिटल में MBBS की आखिरी साल की छात्रा है। और यह सब करते हुए उसने इंस्टाग्राम-यूट्यूब पर एक लाख से ज्यादा लोगों की डिजिटल कम्युनिटी भी खड़ी कर दी। उसकी जिंदगी जैसे किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, जैसे कोई स्क्रिप्ट से चल रही है। आकृति की कहानी यह बताती है कि चाहे दोबारा शुरू करना हो या बिल्कुल दूसरा रास्ता चुनना हो... इसके लिए कभी देर नहीं होती। अकृति की कहानी उन हजारों युवाओं के दिल से उतरती है जो अपनी ...