नई दिल्ली, अगस्त 1 -- पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को बाजार खुलते ही धड़ाम हो गए हैं। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर शुक्रवार को BSE में 15 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 824.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गिरीश कौसगी ने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले ही गुरुवार को अपना इस्तीफा दे दिया है, इसी वजह से पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में यह तेज गिरावट देखने को मिली है। गिरीश कौसगी की अक्टूबर 2022 को चार साल के कार्यकाल के लिए नियुक्ति हुई थी। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि मैनेजमेंट जल्द ही नए सीईओ की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा। घटा दिया शेयरों का टारगेट प्राइसविदेशी ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों पर ओवरवेट रेटि...