कुशीनगर, अप्रैल 15 -- कुशीनगर। सन लाइट मिशन स्कूल टेकुआटार में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मेडल व पुरस्कार प्राप्त होने पर होनहारों के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचलों के बच्चों के लिए अपनी प्रतिभा बिखेरने का वार्षिकोत्सव एक बेहतर मंच होता है। पुरस्कार मिलने से बच्चों को आगे की कक्षाओं में और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। विशिष्ट अतिथि राजेश प्रताप राव बंटी, रामअवध यादव, रईस अंसारी आदि ने टॉपर बच्चों को साइकिल, मेडल, शील्ड, पंखा, घड़ी, ट्राफी, डायरी, हैंड वाच, पेन व सामान्य ज्ञान की पुस्तकें देकर पुरस्कृत किया। संचालन मजिबुल्लाह राही ने किया। प्रबंधक अब्दुल क्यूम व डायरेक्टर मो. नईम सिद्दीकी ने अ...