रामगढ़, मई 15 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। एला एंग्लाइज स्कूल भुरकुंडा के छात्र सागर प्रसाद केशरी ने सीबीएसई 12वीं कॉमर्स परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। उनकी इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। सागर चोरधरा रंका टोला के निवासी हैं। गुरुवार को चैनगड़ा गांव में समाजसेवी बिट्टू महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा सागर का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि सागर की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि गांव के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत है। समारोह में समाजसेवी रहमत अली, बंधन महतो, राजेश्वर बेदिया, वीरसेन अग्रवाल, मिश्री प्रसाद केशरी सहित सागर के पिता मुकेश प्रसाद केशरी, माता ममता देवी, दादा नरेश साव, दादी दुलारी देवी, चाचा जलेंद...