उरई, नवम्बर 23 -- उरई। गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र द्विवेदी की स्मृति में हुए प्रखरबुद्धि समारोह में 10वीं के यूपी टॉपर यशप्रताप भदौरिया, बीएससी टॉपर अंशिका सिंह सहित उम्मीदों की किरण पुरस्कार से वर्तिका मिश्रा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजक डॉ. राकेश द्विवेदी ने भी प्रखरबुद्धि कार्यक्रम के उद़देश्यों को प्रमुखता से बताते हुए प्रकाश डाला। मुस्कान इंस्टीट्यूट में हुए सम्मान समारोह का शुभारंभ जेडीसी बैंक सभापति बृजभूषण सिंह मुन्नू ने किया। उन्होंने कहा हम सब जिस बुंदेली धरा से आते हैं, उनमें प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस हमें छिपी प्रतिभा को पहचानने की जरुरत है। उन्होंने जीवन में धैर्यता की आवश्यकता बताई। प्रमुख अतिथि मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत निरंजन, डॉ. कुमारेंद्र सिंह से...