नई दिल्ली, अगस्त 20 -- हर पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में नंबर वन रहे और टॉपर्स की लिस्ट में उसका नाम शुमार हो। लेकिन इसके पीछे कई फैक्टर काम करते हैं। आमतौर पर माना जाता है कि बच्चा खुद पढ़ने में तेज है, तो बात बनेगी बाकी पैरेंट्स का इसमें कोई रोल नहीं है। लेकिन ये बात पूरी तरह से आधी-अधूरी है। दरअसल बच्चा पढ़ाई में कैसा है ये काफी हद तक उसके घर के माहौल और पैरेंट्स से भी तय होता है। पेरेंटिंग एक्सपर्ट पुष्पा शर्मा बताती हैं कि टॉपर बच्चों के घरों में आपको कुछ आदतें समान देखने को मिलेंगी। इन सभी बातों का बच्चे की पढ़ाई और ओवरऑल जिंदगी में बहुत गहरा असर पड़ता है। ऐसे बच्चे अमूमन बाकी बच्चों की तुलना में ज्यादा सफल होते हैं। आइए जानते हैं एक्सपर्ट के मुताबिक वो कौन सी बातें हैं।शांत और इमोशनल सपोर्ट वाला घर पेरेंटिंग एक्सपर्ट कह...