रिषिकेष, जुलाई 4 -- निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम समारोह में छात्र-छात्राओं के माता-पिता को भी किया गया सम्मानित ऋषिकेश, संवाददाता। निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 12वीं की मेधावी प्राची, हार्दिक कार्तिकय पाण्डेय और समर्थ गर्ग को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज एवं व्यवस्थापक संत जोधसिंह महाराज ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और संस्कारवान शिक्षा प्रदान करना है। कहा कि कक्षा 12 की प्राची 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम, हार्दिक कार्तिकय पाण्डे...