मिर्जापुर, मई 7 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा में क्षेत्र के कमालपुर स्थित केवलपत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय के छह छात्र-छात्राओं ने जिले की टाप टेन सूची में स्थान बनाने पर विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक पंचम सिंह अकेला ने किया। इन छात्र व छात्राओं को मां सरस्वती की फोटो और सात-सात हजार रुपए का चेक दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विजय कुमार सिंह उर्फ एवी भैया ने हाईस्कूल की टाप-टेन सूची में शामिल छात्राएं श्रेया सिंह प्रथम स्थान, साक्षी पटेल द्वितीय स्थान, शालिनी पटेल सातवां स्थान,छात्र समीर आठवां स्थान, श्रेया पटेल नौवां स्थान तथा इंटरमीडिएट की एक छात्रा दीप्ति सिंह नौवां स्थान को मां सरस्वती की फोटो व पुष्पहार भेंटकर सम्मानित किए। प्रत्...