शामली, जून 12 -- शहर के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की टॉपर छात्रा सावी जैन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेगे। प्रधानाचार्या आशु त्यागी ने बताया कि सावी जैन ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। छात्रा ने प्रदेश का नाम देश में रोशन किया। इसके लिए गुरूवार को लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में छात्रा सावी जैन पुत्री अंकित जैन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेगे। जिसमें सावी जैन को एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार, एक टेबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रधानाचार्या ने सावी जैन के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...