पटना, जुलाई 2 -- बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयनित प्राचार्यों को पटना विश्वविद्यालय के अगल-अलग कॉलेजों में पोस्टिंग के लिए बुधवार को लॉटरी निकाली गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने राजभवन की नामित प्रतिनिधि के सामने ही पूरी प्रक्रिया हुई। इसमें चार कॉलेजों के लिए लॉटरी निकाली। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयनित प्राचार्यों में डॉ. सुहेली मेहता टॉपर रही थी पर लॉटरी सिस्टम से उन्हें पटना विश्वविद्यालय का सबसे छोटा कॉलेज अवांटित हो गया। इन्हें वाणिज्य महाविद्यालय अवांटित हुआ। मनचाहा कॉलेज आवंटित नहीं होने से नाखुश प्रो. मेहता ने प्राचार्य का पद ज्वॉइन नहीं करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वह पीजी विभागाध्यक्ष के तौर पर ही कार्य करती रहेंगी। टॉपर होने के बाद भी पसंद का कॉलेज नहीं मिला। इसके अलावा लॉटरी में प्रो. अलका का...