आरा, दिसम्बर 21 -- आरा, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के बभनौली स्थित ज्ञानोदय प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय का 26वां स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर, निदेशक धर्मेन्द्र उपाध्याय, प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी शिक्षाविद प्रो प्रमोद कुमार सिंह, डॉ सत्यनारायण उपाध्याय, राजेश्वर पासवान, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश रंजन, अविनाश कुमार, डॉ आदित्य तिवारी, हरेंद्र प्रसाद यादव, विधान पार्षद जीवन कुमार के प्रतिनिधि निशांत कुमार और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हेमन्त कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संचालन शिक्षक मनोज कुमार ने किया। मौके पर विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों और खेल प्रतियोगिता में विद्यालय का नाम रौशन करने वाले छात्र छ...