बस्ती, जून 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के तीन प्रवक्ता गुजरात में आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ल ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में विज्ञान व गणित विषय में जनपद में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को पांच दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग करना है। यह कार्यशाला सेन्टर फॉर क्रियेटिव लर्निंग, आईआईटी गांधीनगर गुजरात में 16 जून से 20 जून 2025 तक आयोजित की गई है। इस कार्यशाला में राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज श्रृंगीनारी के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता पंकज कुमार साहू, जीव विज्ञान के प्रवक्ता योगेन्द्र कुमार और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में भौतिक विज्ञान व गणित के प्रवक्ता यशदीप श्रीवास्तव प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...