हाथरस, अक्टूबर 5 -- हाथरस। संत फ्रॉसिस इण्टरकॉलेज में संत फ्रॉसिसदिवस व विद्यालय में आये 2024-25 के दसवी व बारहवी के टॉपर्स का सम्मानसमारोह आयोजितकियागया। विद्यालय में शनिवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दसवीं और बारहवी के टॉपर्स को शील्ड देकरसम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ महात्मा गॉधी, लालबहादुर शास्त्री के व संत फ्रॉसिस के छविचित्र पर मार्ल्यापण करहुआ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानमंत्री दिव्यॉश वशिष्ठ ने संत फ्रॉसिस के जीवन से उनके आदर्शों और मूल्यों को अपनाने का आहवानकिया। अपने संदेश में दिव्यॉश ने कहा कि हमें संत फ्रॉसिस के जीवन से प्रेम, करूणा और सेवा के मार्ग परचलने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर कक्षा पॉच से कक्षा ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं के शैक्षिणक सत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर प्रमाणपत्र प...