महाराजगंज, जून 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के टॉपर छात्र-छात्राओं को पढ़ाने वाले अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपरों के शिक्षक गुजरात में आयोजित कार्यशाला में शामिल होने के लिए जाएंगे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग अध्यापकों की सूची तैयार करने में जुटा है। बोर्ड परीक्षा 2025 में कक्षा दस में विज्ञान व गणित तथा 12वीं में गणित, भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का पढ़ाने वाले शिक्षकों को कार्यशाला में भेजा जाएगा। इसमें इच्छुक शिक्षकों की सहमति के आधार उनका चयन किया जा रहा है। कार्यशाला 16 जून 20 जून तक सेंटर फार क्रिऐटिव लर्निंग आईआईटी गांधी नगर गुजरात में होना प्रस्तावित है।...