उरई, अक्टूबर 9 -- कोंच। जालौन रोड पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मारकर घायल कर िदया। जबकि ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गया। जानकारी के अनुसार थाना मोंठ जिला झांसी के ग्राम लुहारी निवासी वसीम शाह पुत्र बसीर गुरुवार को अपनी मां सलमा के साथ जालौन जा रहे थे। वह जैसे ही ग्राम गुरावती गांव के पास पहुंचा ही था विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने अचानक बाइक सवार को कट मार दिया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी। जिससे मोटर साइकिल चालक वसीम शाह घायल हो गया। जबकि उसकी मां को हल्की चोटें आईं। वहां गुजर रहे राहगीरों ने डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 पुलिस टीम के यश प्रताप और सुभाष चंद्र पहुंच गए और पुलिस कर्मियों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा...