लखीमपुरखीरी, मार्च 2 -- थाना हैदराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक लखीमपुर से काम कर बाइक से घर वापस लौट रहा था। रास्ते में टै्रक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव बेलबूढ़ी निवासी मकुंद लाल का 19 वर्षीय बेटा करन रोज की तरह शुक्रवार को भी बाइक से लखीमपुर काम करने आया था। शाम को करीब आठ बजे करन अपने घर को वापस लौट रहा था। जैसे ही वह महेवागंज बनवारीपुर के पास पहुंचा था सामने से आ रहे टै्रक्टर ट्राली की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हालत में करन को जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में करन की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्...