उन्नाव, नवम्बर 17 -- उन्नाव। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में टैलेंट हंट कार्यक्रम हुआ। जिसमें राष्ट्रीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम में युवाओं को जोड़ने का संकल्प किया गया। अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस कार्यक्रम के राष्ट्रीय प्रतिभा खोज में युवाओं को तरासकर उन्हें प्रशिक्षित कर सशक्त बनाना है। कांग्रेस की नई पीढ़ी की आवाज तैयार करना है। इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा युवाओं को एक प्रतिवेदन के माध्यम से जोड़ा जाना है। इसका साक्षात्कार ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी कार्यालय में होगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष संगठन चंद्र प्रकाश शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमत सिंह, उपाध्यक्ष जावेद कमाल, जिला कोषाध्यक्ष शिवम अवस्थी, जिला महासचिव अजय गौतम, महासचिव सुयश बाजपेई, सचिव आशुतोष शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दु...