मुरादाबाद, नवम्बर 6 -- रानी प्रीतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टैलेंट हंट प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त किया। पीसीएम ग्रुप कक्षा 11 के अबनेश, कीर्ति, शालिनी कक्षा 12 के अली, साहिल, पलक विजेता रहे। पीसीबी ग्रुप के कक्षा 11 के शाहे खय्याम, साकिब और सरीना, कक्षा 12 के रूद्र ,अलीशा, लवीना खान ने बाजी मारी। कक्षा 9 के दक्ष, याहिया, अनवर, आदित्य शर्मा ने पुरस्कार अपने नाम किया। वहीं कक्षा 10 के मनजीत, करिशा, मनमोहन ने पुरस्कार जीते। इस मौके पर जिनेसिस अकादमी की निर्देशिका शालिनी ने स्कूली बच्चों को बधाई दी। प्रधानाचार्य रंजीत ईश्वर ने उनकी उपलब्धि की प्रशंसा की। परमानंद सक्सेना ने सभी को बधाइयां दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...