बरेली, सितम्बर 28 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र, सांस्कृतिक समिति के नेतृत्व में टैलेंट हंट इवेंट का आयोजन शनिवार को हुआ। इसमें छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। टैलेंट हंट के अंतर्गत संगीत, नृत्य, नाटक, कविता-पाठ, चित्रकला आदि विभिन्न विधाओं में कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों ने अपनी कला, प्रतिभा और संस्कृति के प्रति लगाव प्रस्तुत किया, जिससे उनकी सृजनशीलता को नई दिशा मिली। भाग लेने वाले छात्र जोश और उमंग से परिपूर्ण रहे, सभी सांस्कृतिक गतिविधियों में उनकी ऊर्जा और उत्साह प्रमुखता से देखने को मिला। छात्रों की सृजनात्मकता और सामूहिक सहयोग विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक गरिमा को बढ़ाता है। सांस्कृतिक क्षमताओं का प्रदर्शन विद्यार्थियों के भीतर छुपी कलात्मकता, हुनर और कौशल...