बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- फोटो: अस्थावां परीक्षा: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अस्थावां में टैलेंट सर्च परीक्षा में शामिल विद्यार्थी। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार से वैज्ञानिक और गणितीय प्रतिभाओं को निखारने का महाकुंभ शुरू हो गया। बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स-2025 और सीवी रमन टैलेंट सर्च इन साइंस परीक्षा-2026 में कक्षा छह से 12 तक के लगभग साढ़े सात सौ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया। प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण ने बताया कि परीक्षा एक दिसंबर तक अलग-अलग पालियों में आयोजित की जा रही है। केंद्र पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मौके पर प्रो. विवेक, प्रो. अंशु कात्यायन, प्रो. राजीव ल...