बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। यदि आप शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छठीं से ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं तो साइंस टैलेंट सर्च एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 30 सितंबर तक पंजीयन कराने की आखिरी तिथि निर्धारित है। राष्ट्रीय गौरव की भावना विकसित करने के उद्देश्य से छात्रों के बीच ऑनलाइन प्रतियोगिता करायी जा रही है। इस संबंध में राज्य शिक्षा शोघ एवं प्रशिक्षण परिषद के प्रभारी संयुक्त निदेशक रश्मि प्रभा ने डीईओ को पत्र भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...