शामली, दिसम्बर 6 -- शामली। जेनेसिस द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च एग्जाम 2025 का पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को एमएस फार्म में संपन्न हुआ। समारोह में परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जेनेसिस क्लासेज के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र ऐहलावत तथा करनाल इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सेवानिवृत्त कर्नल अरुण दत्ता ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और परीक्षार्थियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्था सदैव छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और उनके बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए समर्पित रही है और आगे भी इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारा जाता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान विजेता छात्रों को सम्मान-पत्र, मेडल एवं विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। मौके पर विद्या...