गिरडीह, नवम्बर 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कांग्रेस के मीडिया टैलेंट हंट के प्रदेश संयोजक गजेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम चल रहा है। जिसके माध्यम से सामान्य कार्यकर्ता को भी राष्ट्रीय स्तर का प्रवक्ता बनाया जाएगा। कहा कि मीडिया टैलेंट हंट में इंटरव्यू के आधार पर जिसमें टैलेंट होगा उसे पार्टी द्वारा प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर का प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा। गजेंद्र सिंह ने उक्त बातें शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश केडिया भी थे। प्रदेश संयोजक गजेंद्र सिंह ने बताया कि मीडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत गिरिडीह में की गई है। बताया कि एआईसीसी ने ऐसी व्यवस्था बनाई है जिसके तहत सामान्य कार्यकर्ता भी क्यूआर कोड में गूगल फ...