बलिया, जुलाई 5 -- नगरा। कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसवार पर शनिवार को इंडियन टैलेंट परीक्षा में अव्वल आए बच्चों को समारोह आयोजित कर समान्नित किया गया। इस दौरान प्रतिभागी बच्चों में फाइनल राउंड का रिजल्ट प्रधानाचार्य डॉ वेद प्रकाश तिवारी ने वितरित किया। इस अवार्ड को प्राप्त करने वाले राज्य स्तरीय बच्चों में सर्वेश कुमार गुप्त एवं अनुराग कुमार यादव अव्वल थे। इन बच्चों को मेडल के साथ चेक प्रदान किया गया। अवार्ड को प्राप्त करने के बाद बच्चों के अभिभावकों से बात हुई तो उन्होंने यह बताया कि इस अवार्ड को प्राप्त करने में विद्यालय के शिक्षकों का अहम भूमिका रही है। अवार्ड को प्राप्त करने की दूसरे श्रेणी आदित्य वर्मा, रिया मौर्या,आयुष यादव,स्नेहा गुप्ता, उत्कर्ष सिंह व अनन्या गुप्ता आदि थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...