मेरठ, मई 17 -- अब टैली आईसीयू में भर्ती मरीजों को अब डायलिसिस की सुविधा मिलेंगी। शनिवार को राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने डायलिसिस की नई मशीन का अनावरण किया। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने सांसद डॉ. वाजपेई को बताया कि सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से टैली आईसीयू में भर्ती मरीजों के रोजाना पीजीआई लखनऊ द्वारा होने वाले मरीज से संबंधित इलाज के डिस्कशन की प्रक्रिया की जाती है। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक,पीजीआई लखनऊ के चिकित्सकों की मदद व सलाह लेकर मरीज का बेहतर इलाज करने में सहयोग करते हैं। मेडिकल अस्पताल के एसआईसी डॉ. धीरज बालियान,टेली मेडिसिन आईसीयू के प्रभारी अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार, डॉ.सुभाष दहिया, डॉ. प्रेम प्रकाश मिश्रा, नर्सिंग सिस्टर अनुपमा, रजनी दास, चेतना सिंह समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...