नीरज धनखेर, सितम्बर 9 -- मेष (Aries)कार्ड: पेज ऑफ कप्स छोटी-छोटी खुशियों की कदर करिए। आज एक चाय का कप, किसी की स्माइल, या फिर दोस्त की प्यारी बातें आपके दिल को छू लेंगी। आपका जोश भरा स्वभाव अक्सर बड़ी उपलब्धियों की तरफ भागता है, लेकिन आज असली जादू छोटी-छोटी चीजों में है। बच्चों जैसी मासूमियत अपनाइए और इन छोटी खुशियों को एन्जॉय करिए। लकी टिप्स: जब कोई अचानक आपके साथ अच्छा करे तो स्माइल के साथ ही जवाब दें।वृषभ (Taurus)कार्ड: द एम्परर हालात गड़बड़ होने पर भी शांति से काम करना चाहिए। आज कुछ ऐसी चीजें सामने आ सकती हैं, जिसके बारे में आपने सोचा नहीं था। हालांकि आप और आपके आस-पास के लोग आपकी शांति से फायदा पाएंगे। हर बदलाव को तुरंत ठीक करने की जल्दी मत कीजिए। थोड़ा रुकिए, गहरी सांस लीजिए और फिर धैर्य से जवाब दीजिए। लकी टिप्स: तेजी रखें लेकिन बैल...