नीरज धनखेर, नवम्बर 7 -- मेष टैरो राशिफल (Aries) टैरो कार्ड: द हरमिट आज किसी चीज को साबित करने की कोशिश ना करें। शांत रहें। आज हो सकता है कि खुद डिफेंड करने का मन करें लेकिन चुप रहना ज्यादा प्रभाव छोड़ेगा। जिन चीजों से आपकी एनर्जी ड्रेन हो रही हैं, उनसे दूर रहिए। दिमाग शांत रहेगा तो क्लैरिटी मिलेगी। लकी टिप: कुछ बात करने से पहले पानी जरूर पिएं।वृषभ टैरो राशिफल (Taurus) टैरो कार्ड: द फूल आज आपकी जिज्ञासा आपको काफी कुछ नया सीखाएगी लेकिन हर चीज को जानना जरूरी नहीं है। जो दिल को भाए उसे जरूर ट्राई करें। अपने एक्साइटमेंट को फॉलो करें लेकिन किसी दूसरे की राह पर ना चलें। जल्दबाजी ना करें। धीरे-धीरे आगे का रास्ता भी खुलता चला जाएगा। लकी टिप: आज किसी अनप्लांड चीज को हां कह दें। यह भी पढ़ें- धनु राशिफल 7 नवंबर: आज खर्चे पर रखें थोड़ा कंट्रोल, पढ़ें ...