नीरज धनखेर, सितम्बर 6 -- मेष (Aries)कार्ड: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स आज आपका मन और शरीर भारीपन फील करेगा। आपको ऐसे संकेत मिलेंगे। शांति से रहें। ठहराव को महसूस करें। हर उलझी हुई चीज से आप जल्दी ही बाहर निकलेंगे। लकी टिप्स: आज 10 मिनट मौन धारण करें।वृषभ (Taurus)कार्ड: फाइव ऑफ वैंड्स बातचीत के दौरान आज लड़ाई की स्थिति बन सकती है। आज आपको ये समझना है कि हर बात का जवाब देना जरूरी नहीं होता है। कभी-कभी चुप रहना या मुस्कुराकर चीजों को टालना ही सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। शांति हमेशा किसी भी लड़ाई से बड़ी होती है। लकी टिप्स: जवाब देने से पहले गहरी सांस लें।ये भी पढ़ें- शनिवार को नहाने से पहले कर लें ये काम, दूर होगा शनि दोषमिथुन (Gemini)कार्ड: द मून आज आपको छोटी-छोटी आदतों और रूटीन में भरोसा करना चाहिए। चाहे सुबह की चाय हो, टहलना हो या फिर फेवरेट गाना सुनन...