नीरज धनखेर, अक्टूबर 30 -- Tarot Card Reading 30 October 2025: आज टैरो कार्ड्स सभी राशियों को छोटी-छोटी जीत में ही खुशी ढूंढने की सलाह दे रहे हैं। जरूरी नहीं है कि हर प्रोगेस बड़ा ही हो। आपने अपनी लाइफ में अब तक जो फैसले लिए हैं, उनसे खुश रहिए और हर एक चीज के लिए ग्रेटफुल रहिए। जब आप हर एक पल की कद्र करना सीख जाएंग तो आपकी लाइफ में पॉजिटिविटी भी आएगी और धीरे-धीरे आपको सुकून भी मिलने लगेगा। टैरो कार्ड्स की मदद से मेष से लेकर मीन राशि वालों के आज की भविष्यवाणी को जानिए...मेष राशि टैरो राशिफल (Aries)टैरो कार्ड: द चेरिएट आज आपके पास हर एक सवाल का जवाब नहीं होगा। परेशान ना हो क्योंकि इसमें कोई भी बुराई नहीं है। जरूरत से ज्यादा सेल्फ कॉन्फिडेंस दिखाने की जरूरत नहीं है। आपकी असली ताकत ये है कि आप ये मान ले कि आपको हर एक चीज नहीं पता है। इस बात को...