नीरज धनखेर, सितम्बर 27 -- मेष (Aries)टैरो कार्ड: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स आज किसी मामले में अपनी गहरी समझ का इस्तेमाल करें। किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें। चीजों को नैचुरली आगे बढ़ने दें। खुद से सवाल पूछें। शांत रहें और पैटर्न को समझने की कोशिश करिए। लकी टिप: आज ज्यादा ना बोलें।वृष (Taurus)टैरो कार्ड: नाइट ऑफ वैंड्स आपके अंदर काफी एनर्जी है जोकि आपको सही दिशा में ही लेकर जा रहा है। किसी भी चीज पर डाउट ना करें। अब अपना पहला कदम उठाने के लिए सही समय है। लकी टिप: अपने पहले विचार पर विश्वास करें। ये भी पढ़ें- तुला राशिफल 27 सितंबर: शादीशुदा लोग इस बात से रहें सावधान, ऑफिस का प्रेशर देगा तनावमिथुन (Gemini)टैरो कार्ड: द मैजिशियन आपके पास हर एक संसाधन है। इसे सही दिशा में लगाएंगे तो फायदा होगा। आज आपको अपने अंदर पॉवर महसूस होगी। साथ ही आपको फील होगा कि...