नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- मेष (Aries)टैरो कार्ड: द लवर्स पुरानी चीजों से दूरी बनाएं। ऐसा जरूरी नहीं है कि जो चीज पहले सही रही हो, उसे जारी ही रखा जाए। आज के दिन आपको अपने सच की रक्षा करना है। खुद से प्यार करें। आप खुद सच्चे बनें और अंतरात्मा की आवाज को सुनें। लकी टिप्स: आज जो भी महसूस हो, उसे समझें और सुनें।वृष (Taurus)टैरो कार्ड: क्वीन ऑफ कप्स आज आप किसी के लिए शांति ला सकते हैं। आपकी मौजूदगी से किसी को सुरक्षित महसूस होगा। कई बार आपकी मौजूदगी भर ही काफी होती है। हर बार समस्या हल करने के पीछे ही ना भागा करें। अपनी एनर्जी बचाकर रखें। किसी बोझ की तरह ये किसी पर जाया ना करें। लकी टिप्स: अवलेबल रहें लेकिन खुद को थकाने की जरूरत नहीं है। ये भी पढ़ें- धनु राशिफल 26 सितंबर: ऑफिस में इस बात से खराब होगा मन, शादीशुदा महिलाएं ना करें ये काममिथुन (Ge...