नीरज धनखेर, सितम्बर 24 -- मेष (Aries)कार्ड: द हैंग्ड मैन आज किसी भी चीज में जल्दबाजी ना करें। थोड़ा रुकिए और ठहर जाइए। ये जरूरी भी है ताकि आप शांत रहें। अभी जवाब ना ढूंढें बल्कि सिचुएशन को समय दें। धैर्य रखें क्योंकि सी से सब साफ होगा। लकी टिप्स: किसी भी चीज में जल्दबाजी सही नहीं है।वृषभ (Taurus)कार्ड: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स हर चीज का हल आज ही और अभी निकालने की जरूरत नहीं है। थोड़ा आराम करिए। मन को शांत रहने दीजिए। जबरदस्ती जवाब ढूंढने से क्लैरिटी नहीं आएगी। शांत रहेंगे तभी हल मिलेगा। लकी टिप्स: कुछ देर चुपचाप बैठे रहें और अपने फोन को ना छुएं। ये भी पढ़ें- सोमवार वाले शांत तो बुधवार वाले ज्ञानी, जानें कैसे होते हैं दिन के हिसाब से जन्मे हुए लोगमिथुन (Gemini)कार्ड: जस्टिस आज हड़बड़ी में फीडबैक देने से बचिए। फैक्ट्स को सामने आने दें। आज फैसला लेत...