नीरज धनखेर, सितम्बर 20 -- मेष (Aries)टैरो कार्ड: द टॉवर आज ये समझने की कोशिश करिए कि आपका माहौल आपको क्या दिखाने की कोशिश कर रहा है। आप जो भी सुन या देख रहे हैं, उससे आपका मूड ज्यादा प्रभावित हो रहा है। आज अपने माहौल में कुछ बदलाव लाने की कोशिश करिए। चाहे तो आप अपनी ही कोई आदत बदल सकते हैं। ईमानदारी के साथ रहें। इससे आप हल्का ही महसूस करेंग। लकी टिप्स: आज अपनी टेबल से एक चीज हटा दीजिए।वृषभ (Taurus)टैरो कार्ड: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स आज बिना सख्त हुए साफ बोलिए। आज आप जो कुछ भी कहना चाहते हैं, उसे शांति और पूरे कंट्रोल के साथ भी कह सकते हैं। अगर बहुत दिनों से कोई बात मन ही मन दबा रहे हैं तो आज उसे कह दीजिए। अपनी बात कहिए और फिर उसके बारे में दोबारा सोचते मत रहिए। लकी टिप्स: आज थोड़ा धीरे-धीरे बोलें।मिथुन (Gemini)टैरो कार्ड: टू ऑफ पेंटाकल्स आज लि...