नीरज धनखेर, अक्टूबर 2 -- मेष (Aries)कार्ड: ऐस ऑफ वैंड्स आपके अंदर जोश होगा। एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे। इसे बेकार की चीजों में ना लगाएं। जो भी प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते हैं, उसे शुरू करें। प्यार के मामले में अपनी बात क्लैरिटी के साथ आगे रखें। ड्रामे से बचें। अच्छी हेल्थ के लिए एक्टिव रहें और धूप लें। लकी टिप: अपने लिए एक वक्त आज जरूर चुराएं।वृषभ (Taurus)कार्ड: टू ऑफ पेंटाकल्स सारी जिम्मेदारी अपने कंधे पर मत लीजिए। जरूरी चीजों पर ही ध्यान दें। काम में किसी की मदद की जरूरत पड़ेगी। परिवार से अपना बोझ बांटें, इसे छिपाए नहीं। अच्छी हेल्थ के लिए हल्का खाना ही लें। जल्दी सोने की कोशिश करें। लकी टिप: आज किसी एक काम को करने से मना कर दें। ये भी पढ़ें- Dussehra Wishes: दोस्तों और संगे-संबंधियों को भेंजे ये 10 खास मैसेज, सातवीं तो है सबसे यूनीकमिथुन (...