नीरज धनखेर, सितम्बर 19 -- मेष (Aries)टैरो कार्ड: स्ट्रेंथ खुद पर शक करके अपनी कोशिशों में उसे बाधा मत बनने दीजिए। अब तक आप इंतजार में थे कि कोई ना कोई संकेत मिले। तो अब उसी का समय है। आप अपनी कोशिश करते रहिए। शुरुआत कर दीजिए। असली ताकत समय और अनुभव से बनती है। लकी टिप्स: अगर आज आपकी आवाज भी कांपे तो भी जो कहना है वो कहिए।वृषभ (Taurus)टैरो कार्ड: टेन ऑफ वैंड्स आपने अब तक बिना किसी शिकायत के बहुत भार उठा लिया है। आज का दिन है अपनी इसी ताकत को सराहने का। जो बोझ दूसरों को तोड़कर रख देता है। उसे अब तक आपने संभाले हुआ है। हमेशा सब कुछ अकेले करने की जरूरत नहीं है। खुद पर भरोसा रखें और थोड़ा रुककर खुद पर गर्व महसूस करें। लकी टिप्स: अपनी मेहनत को कम मत समझिए। ये भी पढ़ें- शुक्रवार को नहाने के पानी में डालें ये चीज, मजबूत शुक्र जल्द देगा लग्जरी लाइ...