नई दिल्ली, जुलाई 19 -- मेष टैरो राशिफल 19 जुलाई (Aries)टैरो कार्ड: द वर्ल्ड आपको महसूस नहीं होता होगा लेकिन आपकी मौजूदगी से लोगों को काफी फर्क पड़ता है। आपकी एनर्जी से कई लोगों को प्रेरणा मिलती है। वहीं कई लोग आपके होने से ही हील हो जाते हैं। खुद पर भरोसा रखें। आप जो भी करते हैं, उसका असर गहरा ही होता है। लकी टिप्स: छोटे-छोटे पलों में तन और मन से पूरी तरह उपस्थित रहें।वृषभ टैरो राशिफल 19 जुलाई (Taurus)टैरो कार्ड: द लवर्स आपका दिल हर सच जानता है। इसे दिमाग देर से स्वीकार करता है। आज कोई भी फैसला लें तो कोशिश करें उसे ही चुनें जिससे दिल को सुकून और शांति मिले। दिल से लिए गए सच्चे फैसले अक्सर मुश्किल ही होते हैं। प्यार से लिए गए फैसले अक्सर सही राह ही दिखाते हैं। लकी टिप्स: कोई भी फैसला लेते वक्त अपनी फीलिंग्स का भी ध्यान रखें।मिथुन टैरो राश...