नीरज धनखेर, अक्टूबर 18 -- मेष (Aries)टैरो कार्ड: क्वीन ऑफ कप्स अपनी एनर्जी को बचाइए। किसी का बर्ताव अजीब सा हो तो खुद की गट फीलिंग्स पर भरोसा करें। सब कुछ खुद ही करने की जरूरत नहीं है। कई बार सिर्फ आपकी मौजूदगी ही जरूरी होती है। अंदर से शांत रहने की कोशिश करें। लकी टिप: अपने पर्स में एक काला धागा रखें।वृषभ (Taurus)टैरो कार्ड: टू ऑफ पेंटाकल्स जोर ना लगाएं बल्कि काम को धीरे-धीरे करते जाएं। अपनी एनर्जी को बचाकर रखें। कुछ भी जबरदस्ती करने की जरूरत नहीं है। अगर ऐसा कुछ भी महसूस हो तो पीछे हट जाएं। मंजिल मिलेगी लेकिन उसके लिए धैर्य रखिए। लकी टिप: आज कमरे का एक कोना बदलें और उसे सजा लें। ये भी पढ़ें- Dhanteras Wishes 2025 दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने के लिए शॉर्ट टॉप 10 मैसेज, एक-एक है खासमिथुन (Gemini)टैरो कार्ड: पेज ऑफ वैंड्स मंजिल धीरे-धीर...