नीरज धनखेर, सितम्बर 17 -- मेष राशि (Aries)कार्ड: फाइव ऑफ कप्स कुछ चीजें बेवजह आपकी एनर्जी खत्म करती हैं। आज इस बात पर ध्यान दें कि आप अपनी ताकत कहां लगा रहे हैं और कहां नहीं। हर एक चीज को साथ लेकर चलना सही नहीं है। ऐसे में आप परेशान ही रहेंगे। तो कुछ बातों को छोड़कर आगे निकल जाएं। लकी टिप्स: ना कहना सीखें और ज्यादा सफाई देने की जरूर नहीं है।वृषभ राशि (Taurus)कार्ड: ऐस ऑफ वैंड्स आज नए अवसर का दिन है। उत्साह के साथ हर काम करें। जो चीज आपको एक्साइटमेंट दे रही है, उसे करें। भले ही आज छोटा कदम उठाएं लेकिन ये काम जरूर करें। अपने इंटरेस्ट पर भरोसा रखें। लकी टिप्स: वही काम करें, जिसमें आपको पॉजिटिविटी नजर आए। ये भी पढ़ें- सोमवार वाले शांत तो बुधवार वाले ज्ञानी, जानें कैसे होते हैं दिन के हिसाब से जन्मे हुए लोगमिथुन राशि (Gemini)कार्ड: द मून आप चा...