नीरज धनखेर, अगस्त 14 -- मेष (Aries) - टैरो कार्ड: टेन ऑफ कप्स आज दिल के अच्छे हैं। दयावान बने रहिए। आपकी छोटी सी स्माइल आज किसी का दिन बना देंगी। किसी जरूरतमंद की मदद करें। सकारात्मक रहेंगे तो रिश्ते मजबूत होंगे। चीजें सही दिशा में सही तरीके से आगे बढ़ती जाएगी। लकी टिप्स: दयावान बनिए और लोगों के साथ अच्छा करें।वृषभ (Taurus) - टैरो कार्ड: द टॉवर आज हो सकता है कि आपको कोई अड़चन पहले तो परेशान करे। हालांकि बाद में आपको समझ आएगा कि इससे ही आपको नया मौका मिलने वाला है। इस नए बदलाव से आपकी सोच का तरीका बदल जाएगा। बिना किसी डर के बदलाव को अपनाएं। आगे आपका भला ही होगा। लकी टिप्स: रुकावटों में ही सुनहरे मौके छिपे हुए हैं। ये भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज ने बताया जन्माष्टमी के व्रत को खोलने का सही तरीका, 100 पापों से मिलती है मुक्तिमिथुन (Gemini) - ट...