नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- मेष (Aries)कार्ड: जजमेंट जो बातें आज बार-बार दिमाग में आएंगे, वो ऐसे ही नहीं होंगे। इन चीजों से आपको कोई संकेत मिल सकता है। जब कोई पैटर्न बार-बार खुद को दोहराता है तो उसमें कोई ना कोई संदेश जरूर छिपा होता है। इस पर गौर करें। लकी टिप: मन में जो भी आए, उसे डायरी में लिख लें।वृषभ (Taurus)कार्ड: द स्टार आप थक चुके हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आज टूट गए हैं। खुद को ठीक करने के लिए जल्दबाजी ना करें। आपको सिर्फ खुद का ख्याल रखना है। थकान होने पर रेस्ट जरूर करें। इससे आपको सुकून मिलेगा। लकी टिप: आज खुद से प्यार से बात करें। ये भी पढ़ें- मंदिर की सीढ़ियों पर पैर रखते ही सबसे पहले करें ये काम, जाने क्या बोलें प्रेमानंद महाराज?मिथुन (Gemini)कार्ड: टू ऑफ वैंड्स आप जो फैसला लेने जा रहे हैं, वो थोड़ा नया या अनजाना लग सकता ...