नीरज धनखेर, सितम्बर 12 -- मेष (Aries)कार्ड: नाइट ऑफ पेंटाकल्स धीमी ग्रोथ भी ग्रोथ है। आपको ये साबित करने की जरूरत नहीं कि अब आप आगे बढ़ रहे हैं। आज का दिन स्लो ग्रोथ और जरूरी चीजों पर ध्यान देने का है। अपनी तुलना किसी और से ना करें। अपनी जर्नी पर भरोसा रखिए। चुपचाप बस ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए। लकी टिप्स: आज एक काम पर पूरी तरह ध्यान दें।वृषभ (Taurus)कार्ड: क्वीन ऑफ वैंड्स आज आप काफी एनर्जेटिक रहेंगे। आज इस बात पर ध्यान दें कि कौन सी चीज आपको ऊपर उठाती है और कौन सी चीज आपको थकाती है। आज सिर्फ वही काम करें या वहीं चीजें सोचें जिससे आपको एनर्जी मिलती है। जो चीजें आपको एनर्जी नहीं देती हैं, उनसे थोड़ी दूरी बना लें। लकी टिप्स: आज उस आवाज को सुनें जो आपको एनर्जी देती है। ये भी पढ़ें- शुक्रवार को नहाने के पानी में डालें ये चीज, मजबूत शुक्र जल्द देगा...