नीरज धनखेर, सितम्बर 16 -- मेष (Aries)टैरो कार्ड: द हर्मिट हर समस्या को हल करने की जरूरत नहीं होती है। कभी-कभी समय, जगह और मौन ही उत्तर होते हैं। आज जल्दीबाजी में किसी भी चीज को सुलझाने से बचें। रिएक्शन देने की बजाय पीछे हटकर थोड़ा सोचें। खुद पर या दूसरों पर प्रेशर ना डालें। कभी-कभी इस चीज से भी शांति मिलती है कि जो चीज जैसी है उसे वैसे ही रहना दिया जाए। यह हार मानने की बात नहीं, बल्कि उस चीज को मजबूर ना करने की बात है जो अभी तैयार नहीं है। लकी टिप्स: आज थोड़ा सा पीछे हट जाएं।वृषभ (Taurus)टैरो कार्ड: द हायरोफेंट डिसिप्लिन के साथ रहें।। आज अपनी योजनाओं पर टिके रहने से लाभ मिलेगा। डिसिप्लिन सजा नहीं बल्कि प्रेरणा की कमी में खुद को दिया गया सबसे कीमती तोहफा है। अगर मन उबने लगे तो तब भी उस पर अमल करें। किसी अनुभवी शख्स से आज मूल्यवान सलाह मिल ...