नीरज धनखेर, अक्टूबर 1 -- मेष (Aries)टैरो कार्ड: टेन ऑफ वैंड्स आज आपको अपने कंधों पर बोझ महसूस होगा। जो भारी लगे, उसे छोड़ दें। हर चीज को खुद ही ठीक करने की जरूरत नहीं है। सबसे जरूरी काम ही करें। बाकी को किसी के साथ मिलकर पूरा कर लें। अच्छी सेहत के लिए आराम करें। पानी ज्यादा पिएं। लकी टिप: आज खुद से वादा करें।वृषभ (Taurus)टैरो कार्ड: द मून आज आपके विचार एक ही दिशा में घूमेंगे। जिन चीज से आप बच रहे हैं, आज उसी से हल मिल जाएगा। जिसे अब तक कॉल करने में हिचक रहे थे, उसे फोन मिलाएं। पैसों के मामले में जांच करें। अच्छी हेल्थ के लिए बैलेंस्ड डाइट लें। समय पर सो जाएं। लकी टिप: आज वो सवाल पूछें जिसे आप बार-बार टालते आए हैं।मिथुन (Gemini)टैरो कार्ड: टेम्परेंस आज जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना लें। हर कदम पर ध्यान रखें। पार्टनर की पूरी बात सुनकर ही जवा...