नई दिल्ली, जुलाई 9 -- मेष टैरो राशिफल (Aries):टैरो कार्ड: द हीरोफेंट आज ग्रोथ की स्पीड थोड़ी धीमी लग सकती है, लेकिन ये लगातार होती रहेगी। आप चीजों में जल्दबाजी करना चाहते हैं लेकिन ऐसा ना करें। इन दिनों आप डिसप्लिन में रहने लगे हैं। साथ ही धैर्य रखना भी सीख रहे है। आज कोई एक्सपीरियंस वाला इंसान नई-नई चीजें बता सकता है। दूसरों से अपनी तुलना ना करें। आप जितना सोचते हैं, उससे बहुत ज्यादा आगे हैं। लकी टिप्स: शांति के लिए आज दिया जलाएं।वृषभ टैरो राशिफल (Taurus):टैरो कार्ड: द इम्प्रेस ज्यादा बोलने से बचें। आपकी मौजूदगी ही काफी है। आपकी पर्सनैलिटी लोगोंं को अपनी ओर खींचेगी। नेचर लवर हैं तो आज इससे सुकून मिलेगा। खुद के लिए समय निकालें। ज्यादा ओवरथिंक ना करें। जो जैसा हो रहा है वैसे ही होने दें। आपको किसी को भी कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। ...