नीरज धनखेर, जुलाई 12 -- मेष टैरो राशिफल (Aries):टैरो कार्ड: द डेविल आज आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आप किसी चीज में फंसे हुए हैं। ऐसा भी महसूस हो सकता है कि आप सच्चाई से बचना चाहते हैं लेकिन आज यही चीज आपके लिए बड़े मौके के रूप में सामने आएगी ताकि आप इसे स्वीकार कर पाएं। चीजों से भागिए मत बल्कि डटकर उसका सामना करें। हर चीज को शांति से स्वीकार करें। खुद को जज करने की जरूरत नहीं है। आप अभी काफी कुछ सीख ही रहे हैं। लकी टिप्स: अपने डर का सामना करें।वृषभ टैरो राशिफल (Taurus):टैरो कार्ड: द हैंग्ड मैन इंतजार से आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। खुद को समय और स्थिति के हिसाब से ढाल लेंगे तो खुश रहेंगे। आज कोई करीबी दोस्त समझदारी भरी बात कह सकता है। उसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। जो बातें पहले रुकावट सी महसूस हो रही थीं, वहीं से आपकी ग्रोथ शुरू होगी। ...