मुरादाबाद, मई 28 -- मुरादाबाद। अमेरिका में भारत के हस्तशिल्प उत्पादों पर बढ़ाया गया टैरिफ लाखों परिवारों की रोजी-रोटी पर सीधी चोट पहुंचा सकता है लिहाजा हस्तशिल्प और बुनकर जैसे क्षेत्र टैरिफ जैसी पाबंदियों से मुक्त होने चाहिए। यह मुद्दा बुधवार को नई दिल्ली में पीएचडी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में भारत और अमेरिका के विपक्षीय संबंधों पर आयोजित हुई कॉन्फ्रेंस में मुरादाबाद के वरिष्ठ निर्यातक एवं यंग एंटरप्रेन्योर सोसायटी के अध्यक्ष जेपी सिंह ने प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कॉन्फ्रेंस में मुरादाबाद के निर्यातक समुदाय एवं हस्तशिल्प उद्योग का प्रतिनिधित्व किया। 'भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार एवं आर्थिक संबंध' विषय पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में जेपी सिंह ने हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्र के करोड़ों कारीगरों के हितों को प्रमुखता से उठ...