नई दिल्ली, मई 30 -- डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अमेरिका के राष्ट्रपति की कमान फिर से संभाली है, उसके बाद से ही दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में अस्थिरता है और फाइनेंशियल मार्केट्स को झटका लगा है। कभी वो टैरिफ का फैसला लेते हैं तो कभी उससे मुकर जाते हैं। आइए जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों की टाइमलाइन क्या-क्या रही है... 1 फरवरी - डोनाल्ड ट्रंप ने 25 प्रतिशत का टैरिफ मैक्सिको और कनाडा से इंपोर्ट होने वाले ज्यादातर सामान पर लगाया। इसी दिन में उन्होंने चीन से आयातित सामानों पर भी 10 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया। उन्होंने अमेरिका में आने वाले अवैध अप्रवासियों पर अंकुश लगाएं। 3 फरवरी - ट्रंप 2 दिन के अंदर ही अपने फैसले से पलट गए। उन्होंने मैक्सिको और कनाडा पर लगने वाले टैरिफ पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी। हालांकि, चीन के साथ उन्होंने ऐसी कोई डील नही...