भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। अमेरिकी टैरिफ से ठिठकी सिल्क इंडस्ट्री को हाल में सरकार द्वारा जारी नए जीएसटी स्लैब से बड़ी मजबूती मिलेगी। जीएसटी 2.0 जारी होने के बाद भागलपुर के सिल्क कपड़ों का प्रोडक्सन करने वाले कारोबारियों के चेहरे पर चमक है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि अब तक फैब्रिक यानि यार्न और धागे की खरीद पर 12 से 18 प्रतिशत तक जीएसटी भुगतान करना पड़ता था। लेकिन सरकार ने इस इंडस्ट्री को बड़ी राहत देते हुए यार्न और धागे का जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। इससे छोटे बुनकरों की खरीद क्षमता बढ़ेगी, कार्यशील पूंजी में रुकावट दूर होगी। बिहार बुनकर कल्याण समिति के सदस्य अलीम अंसारी बताते हैं कि यार्न और धागे पर जीएसटी दर घटने से सीधा फायदा भागलपुर की सिल्क इंडस्ट्री को मिलेगा। यहां के बुनकर और कारोबारी सस्ते दरों पर धा...