नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद वैश्विक बाजार में उथल-पुथल का माहौल है। ऐसी स्थिति में वाणिज्य मंत्रालय शुल्क में बदलाव, आयात और निर्यात संबंधी चुनौतियों पर नजर रखने के लिए हेल्प डेस्क की शुरूआत की है। मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जानकारी दी गई कि विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने व्यापारिक मुद्दों से निपटने में मदद करने के लिए वैश्विक शुल्क और व्यापार हेल्प डेस्क शुरू की है। यह डेस्क आयात और निर्यात संबंधी चुनौतियों, आयात में वृद्धि, डंपिंग, लॉजिस्टिक एवं आपूर्ति शृंखला से जुड़ी परेशानियों, वित्तीय व बैंकिंग जैसे मुद्दे को देखेगी। डेस्क केंद्र और राज्य सरकारों के अन्य मंत्रालयों/विभागों व एजेंसियों से संबंधित व्यापारिक मुद्दों को भी एकत्रित करेगी। उसके बाद समन्वय कर संभावि...