मुरादाबाद, अगस्त 12 -- मुरादाबाद। अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर पचास फीसदी से अधिक टैरिफ लगना प्रस्तावित होने के दृष्टिगत हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) ने हस्तशिल्प निर्यातकों के लिए तत्काल सहायता पैकेज घोषित किए जाने की मांग की है। परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने कहा कि टैरिफ की वजह से अमेरिका को होने वाले निर्यात में 40 फीसदी की गिरावट आने का अंदेशा है। निर्यात पर आयकर छूट देने समेत कई मांगें उठाई गई हैं। मुख्य संयोजक अवधेश अग्रवाल ने कहा कि हस्तशिल्प निर्यातक मौजूदा समय में अत्यंत चुनौतीपूर्ण हालात से गुजर रहे हैं। सरकार की तरफ से मामले में हस्तक्षेप करने पर उन्हें मिलने वाली आर्थिक और राजनयिक मदद हस्तशिल्प क्षेत्र को मजबूती प्रदान करेगी। कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा ने आपातकालीन राहत कोष आदि कदम उठाया जाना जरूरी बताया...